द्वार पर माल की सुपुर्दगी और उठाना
माल ढुलाई का जो कार्य आजकल सड़क के माध्यम से किया जाता है, अब इसे पुन: रेल मार्ग से करना ही आंतरिक प्रभाग के प्रमुख उद्देश्यों में से एक है। द्वार से द्वार तक सामान उठाने एवं देने की सेवाओं को देकर ऐसे यातायात को जो अब तक सड़क मार्ग से किया जा रहा है उसे वापस लाने के लिए घरेलू व्यवसाय में कंपनी द्वारा एक मुख्य व्यवसाय के रूप में जोर दिया जा रहा है।
सही अर्थो में बहुविध, संभारतंत्र सेवा प्रदान करने वाली कंपनी के उद्देश्यों की प्राप्ति में यह सर्विस एक उचित कदम है। माल की सुपुर्दगी और माल एकत्र करने की प्रक्रिया को इतना सरल बनाया जा रहा है कि जिससे सभी कागजी कार्य जरूरत के अनुसार ग्राहक के टर्मिनल पर बिना आए भी पूर्ण हो जाएंगे।
कुछ मामलों में तो हमने ग्राहकों की आवश्यकतानुसार खुदरा सामान कंटेनरों से उतारने का प्रबंध भी कर लिया है। हम अपने ग्राहकों से निकट संबंध बनाए रखते हैं ताकि माल की सुपूर्दगी ग्राहक की सुविधा और आवश्यकतानुसार हो सके।
टर्मिनल पर लागू डोर पिकअप और डिलीवरी शुल्क के लिए कृपया यहां क्लिक करें (FMLM)