CONCOR

एक नवरत्‍न कंपनी
Container Corporation India Ltd.
लॉजिस्टिक्स की बात, कॉनकॉर के साथ
 
कोल्ड चेन/रीफर्स

कोल्ड चेन/रीफर्स

कोल्ड चेन का प्रावधान उच्च वृद्धि की क्षमता के साथ एक प्रमुख व्यवसाय क्षेत्र है।

खराब होने वाले उत्पादों को स्रोत्र से लेकर अंतिम उपयोगकर्ता तक पहुंचाने के लिए परिवहन प्रदान करता है। इसके लिए पूरे मार्ग में एक निश्‍चित तापमान बनाए रखना होगा। आज कोल्‍ड स्‍टोरेज का 85 प्रतिशत निजी क्षेत्र के पास है तथा बाजार में कोल्‍ड चेन की सुविधा उपलब्‍ध कराने वाला एक भी प्रदाता उपलब्ध नहीं है। रिफर कंटेनर लिंकेज की कमी तथा उच्च और बढ़ती बिजली की लागत प्रमुख बाधाएं हैं।

कॉनकॉर पहले से ही दिल्ली और मुंबई के बीच बुनियादी रेल आधारित रिफर सेवाएं प्रदान कर रहा है तथा कुछ व्‍यवस्‍थाएं करके कोल्‍डचेन की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती हे जिससे की बाजार में कॉनकॉर का विस्तार होगा। इसमें मुख्यत: शामिल हैं:

  • बुनियादी उपकरणों को देश में ही निर्मित करने हेतु एक अंतराष्‍ट्रीय कंपनी जिसका संबंध विकासशील देश से हो उसके साथ प्रौद्योगिकी और इक्विटी प्रतिबद्धता के लिए गठजोड।
  • टर्मिनल से कारखाने के लिए परिवहन की व्‍यवस्‍था करना, प्रशीतित वेयरहाउसों एवं आवश्‍यकतानुसार वितरण, साथ ही पारगमन प्रतिबद्धताओं के साथ साथ तापमान नियंत्रित परिवेश दोनों को बनाए रखना।
  • विशिष्ट उत्पादों के लिए व्यवहार्य कोरिडोर की पहचान करना। यह स्वतंत्र रूप से उत्पादकों और उपभोक्ताओं के साथ गठजोड़ करने की आवश्‍यकता होगी अथवा अपने उत्पादों को वितरित करने के लिए एक खाद्य प्रसंस्करण प्रमुख के साथ टाईअप करना होगा। जहां संभव हो वापसी फेरे की व्‍यवस्‍था, कोल्ड चेन के संचालन को अधिक लाभदायक बनाएगा और कभी-कभी हानि को पूरा करने में सहायक होता है।